Saturday, April 27, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडपैसिफ़िक गोल्फ एस्टेट में आवारा कुत्तों का आतंक

पैसिफ़िक गोल्फ एस्टेट में आवारा कुत्तों का आतंक

देहरादून शहर की पैसिफ़िक सोसाइटी में कुछ पशुप्रेमियों के आवारा कुत्तों को प्रशय देने के कारण पूरी सोसाइटी त्रस्त है।

आवारा कुत्तों ने एक 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। हालांकि लोगों की जागरुकता के चलते बच्ची की जान बच गई फिर भी उसको काफ़ी चोट पहुची है।
सोसाइटी के निवासियों ने कई बार स्थानीय सरकार से अपील की है परंतु नगरपालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं।

इसी तरह की एक घटना के बाद एक बार कुत्ते पकड़ने वाले आये थे लेकिन PETA का डर दिखा कर उन्हें भी काम नहीं करने दिया गया।

पैसिफ़िक के व्यवस्थापक व RWA का इस तरफ़ से उपेक्षापूर्ण व्यवहार से छोटे बच्चे और सभी आयुवर्ग के लोग परेशान हैं।

लोगों की मांग है की जो कुत्ते खतरनाक है पहले उन्हें पकड़ना चाहिए ताकि उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें। हर वक्त अब यहां के लोग सतर्क रहते हैं कि कभी कोई बच्चा फिर से शिकार ना हो जाए, लेकिन बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही है।

कुत्ते इतने निडर हो गये हैं की वह खुलेआम सोसाइटी में घूमते हैं और लोगों पर झपटते हैं।

सरकार को इनको प्रशय देने वालों पर ठोस कार्यवाई करने का आदेश देना चाहिए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो कुत्तों के काटने की सर्वाधिक घटनाएं भारत में हो रही हैं. कुत्तों के काटने से होने वाले रैबीज रोग से विश्व भर में होने वाली मौतों में भी सर्वाधिक मौतें भारत में हो रही हैं. डबल्यूएचओ की आंकड़ों के अनुसार देश में रोजाना औसतन 5500 लोग कुत्तों के काटने के शिकार होते हैं.

डॉ ममता पंत अबिचंदानी
9811168602

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. Shame in Ms Gandhi and PETA , Who is concerned about such dogs but not the life of human beings . In fact how come she be aware of that pain what parents goes through when their kids go through such pain .

    Shame on her

  2. mera bachha traumatized ho gya hai after 2 stray attacks.. kub tuk hum apne bacho ko hurt hote hue dekhe….kub tuk? Jub tak ye stray kisi maasoom ache ko maar na dey jaan sey? Tabhi action hoga? 5-6 stray attack ho chuke hain recently, ek kul phir hua hai….our voice is falling on deaf ears kyu ki hum politicians nahi hain? Aam janta hai…kon sune gay humara ye dard??

  3. This is a really sad affair. No one is doing anything to resolve the problem. Need quick action from the Municipal corporation and PGE maintenance Commitee. All the families are living in fear.

  4. This is really sad that in maneka gandhi opinion human life has no value…in our society stray dogs are biting everyday to someone but govt as as management bcoz of this dog lover mp i request hon’ ble PM to remove her from her post immediately and arrange for some solution to this problem

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments