Friday, April 26, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंड से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, ये...

उत्तराखंड से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, ये ट्रेनें 12 दिन रहेंगी रद्द…

देहरादूनः अगर आप ट्रेन का सफर करने वाले है तो आपके लिए जरूरी खबर है।  क्योंकि मुरादामंडल से हो कर जाने वाली कई ट्रेने रद्द की गई है। बताया जा रहा है कि 21 जून से दो जुलाई तक हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश निरस्त रहेगी। 22 जून से 27 जून और 29 जून को टाटानगर से चलने वाली टाटानगर-अमृतसर गाड़ी रद्द रहेगी। इसके चलते इस रूट की करीब एक दर्जन रेल सेवाएं प्रभवित हो रही

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लखनऊ रेल मंडल के बाराबंकी-आयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेन रद्द रहेंगी। जिसकी वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि बाराबंकी-आयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 24 जून से तीन जुलाई तक मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

24, 29 जून और एक जुलाई को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर–टाटानगर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। 25 जून और दो जुलाई को छपरा से चलने वाली छपरा–दिल्ली ट्रेन रद्द रहेगी। 26 जून और तीन जुलाई को दिल्ली से चलने वाली दिल्ली-छपरा ट्रेन नहीं चलेगी।

कैंसिल, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-

  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें।
  • रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें।
  • यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तराखंड से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, ये ट्रेनें 12 दिन रहेंगी रद्द…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments