Thursday, May 2, 2024
uttarakhandekta
Homeव्यापार समाचारकरें कमाई आप भी चुने कृषि का नया तरीका, लेमन ग्रास की...

करें कमाई आप भी चुने कृषि का नया तरीका, लेमन ग्रास की करें खेती पायें लाखो का फायदा

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आजकल ज्यादातर लोगों की कमाई पर असर पड़ा है। बहुत लोगों की जहां जॉब चली गई है, वहीं बिजनेस में भी पहले की तरह मुनाफा नहीं रहा। ऐसे में, जाहिर है कि लोग कमाई के दूसरे जरिए की तरफ नजर दौड़ाएं। जो लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और उनके पास खेती के लिए कुछ जमीन है, वे व्यावसायिक खेती के जरिए कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसमें काफी पूंजी लगानी पड़ती है और बाजार में मांग कितनी होगी, इसका भी कोई अंदाज नहीं मिल पाता। ऐसे में, कुछ ऐसे प्लांट की खेती करनी चाहिए, जिसमें ज्यादा पैसा लगाना नहीं पड़े और इनकम की गारंटी हो। लेमन ग्रास एक ऐसा ही पौधा है, जिसकी खेती में कोई खास पैसा नहीं लगाना पड़ता है और एक बार प्लान्टेशन करने के बाद कम से कम 5 साल तक लाखों की कमाई होती रहती है।

सक्षम युवा सबल भारत

लेमन ग्रास की खेती झारखंड में की जा रही है। पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कहा कि झारखंड के बिशुनपुर इलाके में 30 से ज्यादा समूह मिल कर लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं और इससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है। इस खेती से उनके जीवन स्तर में सुधार आया है।

क्या है लेमन ग्रास
लेमन ग्रास एक मेडिशिनल प्लांट है। इसका इस्तेमाल मेडिसिन, कॉस्मेटिक्स और डिटरजेंट बनाने में किया जाता है। इसकी खेती करना बहुत ही आसान है।

4 महीने में हो जाता है तैयार
लेमन ग्रास लगाए जाने के बाद 4 महीने में तैयार हो जाता है। लेमन ग्रास से तेल बनाया जाता है, जिसकी बाजार में काफी डिमांड है। इसकी अच्छी-खासी कीमत मिलती है।

न खाद की जरूरत, फसल बर्बाद होने का डर
लेमन ग्रास की खेती में किसी तरह के खाद की कोई जरूरत नहीं पड़ती। इस पसल के बर्बाद होने का भी कोई डर नहीं है, क्योंकि जानवर इसे नहीं खाते हैं। एक बार लेमन ग्रास की बुआई कर देने के बाद यह लगातार 5-6 साल तक अपने आप बढ़ती रहती है।

कब की जा सकती है लेमन ग्रास की खेती
लेमन ग्रास लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई महीने के बीच होता है। एक बार लगाने के बाद इसकी 6 से 7 बार कटाई की जा सकती है। साल में 3 से 4 बार यह फसल काटी जा सकती है। एक साल में एक कट्टा जमीन मे लगाए गए लेमन ग्रास से करीब 3 से 5 लीटर तक तेल निकलता है। 1 लीटर तेल की बिक्री का दर 1000 रुपए से 1,500 रुपए तक है।

कब की जाती है कटाई
लेमन ग्रास लगाने के 3 से 5 महीने के बाद इसकी पहली कटाई की जाती है। फसल तैयार हुई या नहीं, इसका पता लगाने के लिए लेमन ग्रास को तोड़ कर सूंघना चाहिए। अगर सूंघने पर नींबू जैसी खुशबू आए तो इसका मतलब है कि फसल तैयार हो चुकी है। पहली कटाई में जमीन से 5 से 8 इंच ऊपर तक कटाई करनी चाहिए। दूसरी कटाई में प्रति कट्ठा 1.5 लीटर से 2 लीटर तक तेल निकलता है। 3 साल तक इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ती रहती है।

कितनी हो सकती है कमाई
एक हेक्टेयर जमीन में लेमन ग्रास की खेती में शुरुआत में 30 हजार से 40 हजार रुपए की लागत आती है। एक बार फसल लगा देने के बाद साल भर में 3 से 4 बार कटाई की जा सकती है। इसकी पेराई खस की तरह ही होती है। 3 से 4 कटाई में करीब 100 से 150 लीटर तेल निकलता है। इससे साल में 1 लाख से 1.60 लाख रुपए तक की आमदनी हो सकती है। सारा खर्च निकालने के बाद किसान को साल में 70 हजार से 1.20 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments