Friday, May 3, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीआगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को देखते हुए ..

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को देखते हुए ..

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को मध्यनजर रखते हुए उत्तरकाशी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने सोमवार को राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना केंद्र एवं निर्वाचन तैयारी संबधी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l

20 दिसंबर 2021
  इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना केन्द्र,मतदान प्रशिक्षण व पोलिंग पार्टियों से जुड़ी व्यवस्थाओं के सफल सम्पादन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर जनपद की पुरोला विधान सभा में 184 बूथ, यमुनोत्री 176, गंगोत्री 179 मतदेय स्थल है। जनपद की तीनों विधान सभाओं में 539 पोलिंग बूथ है। सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच  मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाएगी। 


  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments