Monday, May 6, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउधम सिंह नगरपुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव,विवाद सुलझाने पहुची थी पुलिस,मुकदमा हुआ दर्ज।

पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव,विवाद सुलझाने पहुची थी पुलिस,मुकदमा हुआ दर्ज।

उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में यूपी बॉर्डर से सटे सरपुड़ा गांव में होलिका जलाने पर उपजे विवाद को शांत कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। ग्रामीणों द्वारा किए गए इस पथराव में जहां कई पुलिसकर्मियों को चोट आई वहीं उनके निजी वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस और पीएसी भी मौके पर पहुंच गई।

एसपी क्राइम हरीश वर्मा ने बताया कि सरपुडा गांव में होलिका जलाने के स्थान को लेकर जमीनी विवाद था। जिसकी सूचना पर मझोला पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर गए थे। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उल्टा पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।

इस पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी चोटिल और उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके बाद भारी संख्या में अन्य पुलिस थानों से पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया।

वहीं, पुलिस ने उनपर हमला करने के आरोप में कई लोगों को भी मौके से पकड़ा है। साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments