Saturday, April 27, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरधामी सरकार ने आईएएस आनंद वर्धन को लेकर लिया बड़ा फैसला, नहीं...

धामी सरकार ने आईएएस आनंद वर्धन को लेकर लिया बड़ा फैसला, नहीं जाएंगे केंद्र…

देहरादून: उत्तराखंड में नौकरशाही को लेकर बड़ी खबर आ रही है। धामी सरकार ने आईएएस आनंद वर्धन की एनओसी को वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि आईएएस आनंद वर्धन केंद्र जा रहे थे, लेकिन अधिकारियों की कमी से जूझ रही सरकार ने उन्हें केंद्र भेजने से मना कर दिया है। अब आनंद वर्धन राज्य में ही रहेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अपर मुख्य सचिव वरिष्ठ अधिकारी आनंद वर्धन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की लगभग पूरी तैयारी थी। राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी जारी कर दिया था। लेकिन अब कार्मिक विभाग ने उनकी एनओसी को वापस ले लिया है।

बता दें कि 1992 बैच के आनंद वर्धन न सिर्फ तेज तर्रार हैं बल्कि ईमानदार अफसरों में भी गिने जाते है । उनके जिम्मे कई बड़े विभाग है । आनंद वर्धन का सरकारी कामकाज का एक लंबा अनुभव है । सरकारों को उनके इस अनुभव का लाभ भी मिलता रहा है । मौजूदा समय में वो सीएम धामी के बेहद करीब बताए जाते हैं ।

धामी सरकार ने आईएएस आनंद वर्धन को लेकर लिया बड़ा फैसला, नहीं जाएंगे केंद्र…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments