Sunday, May 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंडः SSP ने किए पुलिसकर्मियों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट…

उत्तराखंडः SSP ने किए पुलिसकर्मियों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट…

Transfer: उधमसिंह नगर से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद के एक निरीक्षक सहित 14 उप-निरीक्षकों के ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही कई दारोगाओं को थाने की कमान भी सौंपी गई है। एसएसपी ने सभी कर्मचारियों से तत्काल चार्ज लेने का आदेश जारी किया है।

देखें किसे मिली कहां तैनाती

  • निरीक्षक विजेंद्र शाह को प्रभारी थाना गदरपुर से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
  • पीआरओ अनिल उपाध्याय को दिनेशपुर थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानों पुलभट्टा की कमान सौंपी गई है।
  • उप निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को प्रभारी थाना झनकईया से प्रभारी कुंडा बनाया गया है।
  • रविंद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थाना झनकईया
  • ललित बिष्ट एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर
  • राजेश पांडेय पुलिस कार्यालय से थाना अध्यक्ष गदरपुर
  • ललित रावल थाना खटीमा से थाना केलाखेड़ा
  • देवेंद्र गौरव एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष नानकमत्ता, बीडी जोशी थानाध्यक्ष पुलभट्टा से एसओजी रुद्रपुर
  • विनोद जोशी थाना दिनेशपुर से प्रभारी एडीडीएफ उधम सिंह नगर, प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा से कार्यालय एसएसपी
  • भुवन चंद्र जोशी थानाध्यक्ष केलाखेड़ा से कार्यालय एसएसपी
  • कृष्ण चंद्र आर्य थानाध्यक्ष नानकमत्ता से कार्यालय एसएसपी से अटैच किया गया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments