Thursday, May 2, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउफनाती नदी में बह गए जलती हुई चिता सहित तीन शव, वीडियो...

उफनाती नदी में बह गए जलती हुई चिता सहित तीन शव, वीडियो हो रहा वायरल…

नैनीताल: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। इस बीच नैनीताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दाह संस्कार के दौरान एक जलती हुई चिता गौला नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि नदी में जलती चिता का साथ ही तीन शव बह गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को पहाड़ाें पर जोरादार बारिश हुई। भारी बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर 15 हजार क्यूसेक पार कर गया। इस दौरान रानीबाग के चित्रशिला घाट पर लोग शवों को जला रहे थे, तभी जल स्तर बढऩे से तीन शव बह गए। इसमें एक जलती चिता भी बह गई है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि पहाड़ों पर बरसात से नदी का जलस्तर लगातार बढ़-घट रहा है। जिस कारण नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से नदी के आसपास और वहां नहाने न जाने की अपील की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments