Monday, May 6, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरIncome Tax Raid: उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक... देशभर में 50 से...

Income Tax Raid: उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक… देशभर में 50 से ज्यादा जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, जानें क्या है मामला

Income Tax Raids: अभी फिलहाल देशभर के लगभग 50 ठिकानों पर IT की टीम मौजूद है और कार्यवाही कर रही हैं , इनमें से ज्यादातर कारोबारी बताए जा रहे हैं.

Income Tax Raids: आज देशभर में इनकम टैक्स विभाग एक्शन में दिख रहा है. बताया जा रहा है कि पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और राजस्थान जैसे जगाओं में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं. राजस्थान के जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं.

राजस्थान के एक मंत्री पर आईटी रेड

राजस्थान के मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है. मंत्री राजेंद्र यादव की फैक्ट्री कोट पुतली में पोषाहार बनाने की है. लगभग 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं. 100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है. जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है. आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है. राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी चल रही है.

वैसे उत्तराखंड भी भ्रष्ट्राचारियों में आ गया है

जैसा छापा और जगह सुनने को आ रहा है वैसा यहाँ आज तो नहीं पर जब कही केंद्रे में भाजपा को छोड़ किसी की भी सरकार होगी तो यहाँ के बर्तमान मंत्रियों पर भी छापा पडेगा !

पर यहाँ के राजनीती गजब की है यहाँ किसी को राष्ट्रवाद राष्ट्रविरोधी विचारधारा से कोई लेना देना नहीं है यहाँ तो केवल स्थानीय और अपने मोहल्ले अपने घर अपने ससुराल वालों के काम करने के लिए सरकार बनती है


राज्य का कर्ज इतना हो गया है उसे उतारने की तो छोड़ो राज्य कर्मचारियों की वेतन कैसे आये यह तक नहीं सोचा जाता है यहाँ तो होड़ लगी है तेरे कार्यकाल में इतना कर्ज लाया में अपने कार्यकाल में तेरे से ज्यादा भिक मांग कर लाऊंगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments