Thursday, May 2, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंडः दारमा घाटी में भारी हिमपात,निचले इलाकों में भी बढ़ी ठंड…

उत्तराखंडः दारमा घाटी में भारी हिमपात,निचले इलाकों में भी बढ़ी ठंड…

पिथौरागढ। दारमा घाटी में भारी हिमपात होने से वहां तैनात सुरक्षा जवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां समुद्र तल से 17, 500 फीट की ऊंचाई पर करीब चार सेमी हिमपात हुआ है। जिससे निचले इलाकों में भी ठंड काफी अधिक हो गई है।

चीन सीमा के पास दारमा घाटी की अंतिम चौकी दावे 17,500 फुट की ऊंचाई में दो अक्तूबर को चार सेमी और पहाड़ों में डेढ़ फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।
दारमा घाटी के दस हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित ढाकर और बिदांग चौकी में भी एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। इस कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा घाटी के 14 गांव और व्यास घाटी के सात गांवों में ठंड बढ़ गई है।

वहीं दारमा घाटी से अधिक ऊचाई वाले इलाकों मे भी एक फिट से अधिक बर्फबारी हुई है। जिससे 21 गांवों में ठंड बढ गई है। दारमा और व्यास घाटी के प्रसिद्ध पंचाचूली, कैलाश, ओम पर्वत, नाभीढांग आदि में भी काफी बर्फ गिरी है। और लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। इन दिनों यहां लोग फाफर, पलथी आदि फसलों की कटाई कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments