Saturday, May 11, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडसफल रही हरिद्वार पुलिस की 08 घंटे नॉनस्टाप भागदौड़, कड़ी मशक्कत के...

सफल रही हरिद्वार पुलिस की 08 घंटे नॉनस्टाप भागदौड़, कड़ी मशक्कत के बाद 11 वर्षीय बच्ची को ऋषिकेश से किया बरामद

अनहोनी से पहले ही सकुशल बरामदगी पर जनता और परिजन कर रहे हैं हरिद्वार पुलिस की तारीफ

टेस्ट में कम नम्बर आने पर डांट के डर से घर से बिन बताए निकली थी बच्ची, होनी थी पैरेंट्स टीचर मिटिंग

हर बच्ची की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी लेकिन परिजन भी दें ध्यान की बच्चे पर कहीं अनावश्यक दबाव तो नही ! एसएसपी

कोतवाली मंगलौर: कल दिनांक 03-01-2023 को मंगलौर निवासी मंजीत द्वारा कोतवाली मंगलौर में स्वयं की 11 वर्षीय पुत्री के प्रातः 9:30 बजे अचानक कहीं चले जाने के संबंध में शिकायत दी गई थी जिस पर तत्काल मु0अ0सं0 13/2023 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

छोटी बच्ची सम्बन्धी प्रकरण होने तथा अनहोनी की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा पूरी जनपद पुलिस को अलर्ट करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर बच्ची की तलाश शुरु की गई। सिलसिलेवार तरीके से लगभग 90-95 सीसीटीवी कैमरे चेक कर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम को लीड मिली की बच्ची रोडवेज बस अड्डे से ऋषिकेश की बस में बैठी थी, जिस आधार पर बस की लोकेशन को ट्रेस आउट करते हुए बालिका को ऋषिकेश से सांय 07 बजे अर्थात लगभग 8 घंटे में सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। स्थानीय निवासियों /जनप्रतिनिधि द्वारा इस कार्य के लिए हरिद्वार पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

बरामदगी के पश्चात बच्ची द्वारा परिजनों को बताया गया कि उसके युनिट टेस्ट सही नही गए थे। स्कूल में पीटीएम होने के कारण उसे डर था कि घर पर डांट पड़ेगी। इसी डर से वह बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई।

Uttarakhand Health Bulletin

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments