Monday, April 29, 2024
uttarakhandekta
Homeटिहरीटिहरी क्षेत्रान्तर्गत कुमाल्टा में सडक पर मलवा आने से मार्ग हुआ बाधित,...

टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कुमाल्टा में सडक पर मलवा आने से मार्ग हुआ बाधित, सूचना पर मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस, जेसीबी से मलवा हटाकर मार्ग में फंसे 20-25 वाहनों व उसमे बैठे यात्रियों को सकुशल किया रेस्क्यू ।

थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना मिली कि जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कुमाल्टा क्षेत्र में लालपुल के पास सडक मार्ग पर अत्यधिक मलवा आने के कारण सडक मार्ग बाधित हो गया है, जिस कारण टिहरी क्षेत्र से देहरादून आ रहे 20-25 वाहन व उसमें बैठे यात्री फंसे हुए है । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मालदेवता को मय पुलिस बल के मौके पर जाकर यात्रियों के सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर चौकी प्रभारी उ0नि0 राजीव धारीवाल मौके पर जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कुमाल्टा लालपुल के पास पहुंचे जहां मौके पर पहुंचने पर पाया कि सडक मार्ग पर काफी अधिक मलवा आने के कारण मार्ग अवरूध है और मलवे के दूसरी तरफ देहरादून की तरफ आने वाले लगभग 20-25 वाहन फंसे हुए है । जिस पर मौके पर जेसीबी बुलाकर मार्ग को खुलवाया गया व बाधित मार्ग में फंसे 20-25 वाहन व उसमें बैठे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर निकाला गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments