Thursday, May 9, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंड’25 अगस्त से शुरू होने वाला प्रशिक्षण अब 04 सितंबर,2023 से होगा।’

’25 अगस्त से शुरू होने वाला प्रशिक्षण अब 04 सितंबर,2023 से होगा।’

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र की पहल पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोपेश्वर के माध्यम से जनपद चमोली के युवाओं हेतु 13 दिवसीय हेयर सैलून प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

पहले बैच में चमोली जनपद के 23 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें से अधिकतर युवाओं ने हेयर ड्रेसर का काम शुरू कर दिया है। दूसरे बैच का प्रशिक्षण दिनांक 25.08.2023 से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह प्रशिक्षण अब दिनांक 04.09.2023 से प्रारम्भ किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण प्रारम्भ हो गए है। पंजीकरण की अन्तिम तिथि दिनांक 02.09.2023 है। प्रशिक्षण आरसेटी, जीरे बैंड गोपेश्वर में दिया जा रहा है। 

अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन, ड्रेस व आने-जाने का किराया भी प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी या आरसेटी गोपेश्वर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 7830693071, 9105101440 पर सम्पर्क का अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments