Thursday, May 2, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडयुवाओं से नशे से बचने का ज़िला जज ने किया आहवान

युवाओं से नशे से बचने का ज़िला जज ने किया आहवान

ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के सचिव श्री सचिन कुमार पाठक जी द्वारा प्रेस को संबोधित करते बताया गया की रविवार को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के द्वारा ज़िला जज श्री प्रेम सिंह ख़िमाल जी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के फुटबॉल मैदान रूद्रपुर में किया गया जिसमें ज़िला प्रशासन की तरफ़ से विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये। शिविर में एस0एस0पी0 ऊधम सिंह नगर मंजुनाथ टी0सी0 स्वयं व उनकी पुलिस टीम, एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग, एंटी ड्रग्स यूनिट इत्यादि के अधिकारिगण उपस्थित रहे साथ ही न्यायिक अधिकारिगण में ए0डी0जे0 प्रथम सुशील तोमर, एडीजे/एफटीसी अश्वनी गौड़, एडीजे/एफ़टीएससी शिवकांत द्विवेदी,परिवार न्यायाधीश सुधीर तोमर, सीजेएम मो0 यूसुफ़, सिविल जज श्वेता पांडेय,सिविल जज शाइस्ता बानो, सिविल जज नदीम अहमद,न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित जोशी व रिज़वान अंसारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारिगण भी उपस्थित रहे।

शिविर के माध्यम से लाभार्थियो को ट्रायसाइकल,वैशाकी, चश्में आदि बाँटे गये, साथ ही विकलांग सर्टिफिकेट व अन्य सुविधाओं का लोगों ने लाभ उठाया।

स्वास्थ्य विभाग की और से स्वयं सीएमओ मनोज शर्मा व उनकी टीम, सी0डब्ल्यू0सी0 प्रेमलता सिंह, चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल मो0 मिराज, स्थाई लोक अदालत के सदस्य अब्दुल नसीम, पैनल अधिवक्ताओं की और से सुश्री निशा राजभर, पीएलवी गीता आदि व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments