Saturday, May 11, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडबूथों पर दीपक जलाकर दिया रोशन उत्तराखंड मजबूत लोकतंत्र का संदेश

बूथों पर दीपक जलाकर दिया रोशन उत्तराखंड मजबूत लोकतंत्र का संदेश

स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चमोली जनपद के बूथों पर रोशन उत्तराखंड मजबूत लोकतंत्र की थीम को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किए गए। इसके तहत कर्णप्रयाग विधानसभा के दुवा, अंगोथ, कांडा, थिरपाक आदि बूथों पर मतदाता चौपाल आयोजित की गई।

निर्वाचन विभाग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद के देवाल, छैकुडा, कंडवाल गांव, जुनेर, गडसीर, चमोली, वनूणी, बौंला, घंडियाल, सिरण सहित अन्य बूथों पर दीपक और कैंडल जलकार मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया। साथ ही जनपद के थिरपाक गांव में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से चौपाल आयोजित कर सक्षम एप के साथ ही मतदान संबंधी जानकारी दी।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में कार्यक्रम आयोजित कर अधिकारी व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

इस दौरान ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत, राजेंद्र प्रसाद सती, कविता पाठक, पूरण कंडेरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments