Thursday, May 2, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडचुनाव प्रेक्षक ने लिया लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा

चुनाव प्रेक्षक ने लिया लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा

चुनाव प्रेक्षक सामान्य पीयूष समारिया ने मंगलवार को जनपद चमोली में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए तीनों विधानसभा के स्ट्रांग रूम कक्षों का निरीक्षण करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से निर्वाचन व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला स्तरीय अधिकारियों से बैठक करते हुए प्रेक्षक ने निर्वाचन ड्यूटी के तैनात कार्मिकों, ईवीएम एवं वीवीपैट की उपलब्धता, ईवीएम कमिशनिंग, कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतदेय स्थल पर वेबकास्टिंग, शैडो एरिया, संचार एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांश खुराना ने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 3 लाख 210 पंजीकृत मतदाता है। मतदान के लिए कार्मिकों के साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर का भी प्रशिक्षण पूरा हो गया है। दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं का 08 अप्रैल को मतदान कराया गया है, जो लोग छूट गए है उनको 10 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 बूथ शैडो एरिया में पडते है। मतदान दिवस पर इन बूथों के लिए वीडियोग्राफी के साथ संचार की व्यवस्था की गई है। जिले में 303 बूथों से वेबकास्टिंग जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 06 मॉडल बूथ तथा प्रत्येक विधानसभा में एक-एक दिव्यांग और महिला बूथ बनाए जाएंगे।

इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments