Friday, April 26, 2024
uttarakhandekta
Homeनई दिल्लीमोदी सरकार हर युवा को दे रही 1800 रुपया महीना? जानिए इस...

मोदी सरकार हर युवा को दे रही 1800 रुपया महीना? जानिए इस वायरल मेसेज की सच्चाई

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपये दे रही है.

PIB Fact Check:
केंद्र सरकार (Central Government) ने देश के गरीबों, किसानों और जरूरतमंदों के लिए कई खास योजनाओं की शुरुआत की है, जिसका फायदा सभी को मिल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 18 से 40 साल की उम्र के सभी लोगों को 1800 रुपये प्रति माह देगी. अगर आप भी 18 से 40 साल के हैं तो जान लीजिए क्या आपके खाते में हर महीने ये पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.
हर महीने मिलेंगे 1800 रुपये
आपको बता दें केंद्र सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसमें जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. आज हम एक ऐसे ही मैसेज के बारे में बताएंगे जहां पर सभी को 1800 रुपये हर महीने देने की बात कही जा रही है. इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पीआईबी ने पता लगाया है.

PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने जब इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया तो इसकी सच्चाई समाने आई है. पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके मैसेज की सच्चाई के बारे में बताया है. पीआईबी ने ट्वीट में लिखा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. सरकार ने योजना में इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.

पेंशन योजना में 60 साल के बाद ही मिलेगा पैसा
आपको बता दें इसमें लिखा है कि एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपये दे रही है. पीआईबी ने बताया कि यह दावा फ़र्ज़ी है. यह एक पेंशन योजना है. इसमें लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद ही पेंशन मिलेगी.
इस तरह के मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.

जानें कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक ?
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments