Monday, April 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडपौड़ी गढ़वालीशर्मनाक: 12वीं की छात्रा ने शिक्षक पर लगाये छेड़खानी के आरोप, क्या...

शर्मनाक: 12वीं की छात्रा ने शिक्षक पर लगाये छेड़खानी के आरोप, क्या शिक्षा में मंदिरों में भी सुरक्षित नही हैं बेटियां ?

जनपद पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल क्षेत्र से शिक्षक द्वारा 12 वीं की छात्रा से छेड़खानी का शर्मनाक मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्कूल प्रशासन से तत्काल शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

      देवभूमि उत्तराखंड में शिक्षक द्वारा अपनी छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है, जिससे जहां गुरु और शिष्य के पवित्र व विश्वसनीय रिश्ते की गरिमा धूमिल हुई है वही शिक्षा के मंदिरों में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मामला पौड़ी जनपद की रिखणीखाल क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी का है जहां एक कथित शिक्षक पर 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है। पीड़ित छात्रा ने अपने अभिभावकों से शिक्षक की हरकत की शिकायत की। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से शिक्षक के आचरण को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है। अभिभावकों ने मामले की सूचना स्थानीय पटवारी को भी दी है। विद्यालय की अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक के आचरण पर असंतोष व्यक्त किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य तनवीर हसन ने छात्रा एवं अभिभावकों की शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है की आरोपी शिक्षक अल्मोड़ा जनपद का निवासी है और विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत है स्कूल प्रशासन ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने और विद्यालय हित में शिक्षक को तुरंत हटाने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments