Saturday, May 4, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरहुड़दंगियों के होश लगे ठिकाने, कालाढूंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 लोग...

हुड़दंगियों के होश लगे ठिकाने, कालाढूंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 लोग आए ऑपरेशन मर्यादा की चपेट में,शालीनता से किया पुलिस ने सभी का चालान..

शराब पीकर पर्यटन स्थलो पर हुड़दंग करना पड़ा भारी 16 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत की गई कार्यवाही पुलिस की इस कार्रवाई से हुड़दंगों के उड़े होश।

यह भी पढ़े :गंगा नदी को पार करने की गलती युवक को पड़ी भारी,पड़े जान के लाले, SDRF न पहुंचती तो भगवान ही मालिक था युवक का !

उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उत्तराखंड में आकर के अपनी मर्यादाओं को भूल जाते हैं उन मर्यादाओं का पाठ उत्तराखंड पुलिस बड़ी शालीनता से सिखाती है

इसी का नतीजा है कि यहां पर आ रहे सैलानी ऑपरेशन मर्यादा के तहत की गई कार्रवाई से अब आगे हमेशा मर्यादित रूप से सैर सपाटे में निकलेंगे ऐसा ही एक मामला कालाढूंगी क्षेत्र में देखने को मिला जहां कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत कमोला धमोला के पास कनारी नदी में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 16 युवकों का मिशन मर्यादा के अंतर्गत पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया 

यह भी पढ़े :झटका! राशन कार्ड लाभार्थियों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, सरकार ने जारी किए आदेश जानिए क्या हैं कारण

एवम उनकी 01 कार और 06 दुपहिया वाहनों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई पुलिस की इस शालीनता पूर्वक की गई कार्रवाई यह पर्यटक ठीक ना समझ पाए लेकिन उत्तराखंड में आने वाले सैलानियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना उत्तराखंड पुलिस का काम है

जो भी हो इस कार्रवाई के बाद उत्तराखंड पुलिस ने आगंतुक पर्यटकों सहित आम जनमानस से अपील है कि 

धार्मिक स्थलों एवम पर्यटन स्थलों की मर्यादा बना कर रखते हुए सदाचरण का व्यवहार करें। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो उसके सम्बन्ध में तत्काल नजदीकी पुलिस अथवा डायल 112 पर कॉल करें।

यह भी पढ़े :अपील, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है मेरा ड्रीम सिटी कार्यक्रम तहत सीएम धामी ने जनता को दिया ये संदेश..

कार्यवाही पुलिस टीम में निरीक्षक कमित जोशी, गगनदीप सिंह, हरजीत सिंह तथा कांस्टेबल नसीम अहमद, राजकुमार, आदि थे।

नशाखोरी के अड्डे बन गए हैं मसूरी के पर्यटन स्थल… पुलिस कह रही कि पहले से बेहतर है स्थिति

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments