Friday, May 3, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडटिहरी गढ़वालगंगा नदी को पार करने की गलती युवक को पड़ी भारी,पड़े जान...

गंगा नदी को पार करने की गलती युवक को पड़ी भारी,पड़े जान के लाले, SDRF न पहुंचती तो भगवान ही मालिक था युवक का !

टिहरी-: ब्यासी, गंगा नदी में डूबा युवक एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन सुरक्षित परिजनों को सौंपा
मानसून सीजन प्रारंभ हो गया नदी एवं नाले अपना विकराल रूप धारण कर इधर-उधर तांडव मचा रहे हैं इन सबके बीच पढ़े लिखे समझदार लोग भी कभी-कभी इस तरह की हरकतें कर देते हैं जिससे उनके जान के लाले पड़ जाते हैं ऐसा ही एक वाक्य यहां ब्यासी नदी में देखने को मिला जब दोस्तों के साथ घूम रहे एक युवक को नदी पार करने की सुझी और तैरते तैरते वह आंखों से ओझल हो गया जिससे उनके दोस्तों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद चौकी ब्यासी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि कोडियाला के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति डूब गया उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। उक्त व्यक्ति अपने दोस्तो के साथ घूमने ब्यासी घूमने के लिए आया था। उक्त व्यक्ति नदी के एक एक किनारे से तैरकर दूसरे किनारे तक जाने का प्रयास कर रहा था।

यह भी पढ़े :झटका! राशन कार्ड लाभार्थियों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, सरकार ने जारी किए आदेश जानिए क्या हैं कारण

अचानक नदी के बीच में पानी की लहरों की वजह से उक्त युवक नदी के बहाव के साथ बहने लगा। एसडीआरएफ टीम त्वरित रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग से 150 मीटर गहरी खाई से होते हुए नदी के किनारे पर पहुंची व सर्चिंग की गई। उक्त व्यक्ति नदी के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ दिखाई दिया। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति नाम सुमित गाजियाबाद उत्तरप्रदेश को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया गया तथा उसके उपरांत रोप के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़े :अपील, क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है मेरा ड्रीम सिटी कार्यक्रम तहत सीएम धामी ने जनता को दिया ये संदेश..

क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments