Saturday, May 4, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडआज भ्रस्ट्राचार के एक पुराने मामले में मा0 विशेष न्यायाधीश सतर्कता देहरादून...

आज भ्रस्ट्राचार के एक पुराने मामले में मा0 विशेष न्यायाधीश सतर्कता देहरादून द्वारा भ्रष्ट्राचारी को दोषी पाते हुये चार साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई

आप को बता दें की शिकायतकर्ता दिल्ली निवासी श्री विनीत सूरी द्वारा दिनांक 25.06.2004 को एक शिकायती पत्र इस आशय का दिया कि सिडकुल उत्तराचंल के जनरल मैनेजर श्री योगेन्द्र नाथ अरोड़ा द्वारा उत्तरांचल इंडस्ट्रियल एरिया पंतनगर मैं कोने का प्लॉट देने की एवज में 30000/रू0 की मांग की जा रही है तथा पैसों को लेकर दिनांक 30 जून 2004 को अपने कार्यालय सिडकुल चंद्रलोक राजपुर रोड देहरादून मैं बुलाया गया है।

जाँचों उपरान्त आरोप सही पाये जाने पर सतर्कता सैक्टर देहरादून द्वारा नियमानुसार ट्रैप टीम का गठन किया टीम द्नारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 30 जून 2004 को तत्कालीन जनरल मैनेजर सिडकुल श्री योगेन्द्र नाथ अरोड़ा पुत्र ईश्वर दास अरोड़ा निवासी 83/126 चुही खुर्द कानपुर उत्तर प्रदेश को शिकायतकर्ता श्री विनीत सूरी से 30000/-रू0 (तीस हजार रूपये ) की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 07/13 (1डी0 सपठित धारा 13 (2) भ्र0नि0अधि0 1988 ) का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना तत्कालीन निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, द्वारा की गयी दौराने विवेचना अभिलेखीय /भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्यो के आधार पर नियमानुसार शासन से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त करने के उपरान्त अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया ।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड की साक्षी दुमका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, सेना की वर्दी पहन प्रदेश का नाम किया रोशन…

मा0 न्यायालय में दौरान विचारण लोक अभियोजन अधिकारी श्री अनुज साहनी एवं पैरोकार आरक्षी श्री गोपाल सिंह द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के उपरान्त आज दिनांक 16.02.2023 को मा0 विशेष न्यायाधीश सतर्कता देहरादून द्वारा श्री योगेन्द्र नाथ अरोड़ा उपरोक्त को दोषी पाते हुये धारा 7 भ्र0नि0 अधि0 1988 में चार साल की सश्रम कारावास एंव 10,000/- रू0 जुर्माना तथा धारा 13 (2) भ्र0नि0अधि0 1988 में चार वर्ष का सश्रम कारावास व 10,000 /- रू0 जुर्माने से दण्डित किया गया ।

अभी कुछ महीने पहले ही हुआ था हरिद्वार से एक ट्रेप

वैसे उत्तराखंड अगर बदनाम है तो भ्रस्ट्राचार के मामलों से..

दूध मलाई नेता खाएं
बंद एसी कमरों में बैठ,
देश लूटने की योजना बनाएं.

कुपोषण और गरीबी में आत्महत्या कर रहा किसान
ऐसा है भारत निर्माण.

सौदों में नेता दलाली खाएं
धन विदेशी बैंकों में जमा कराएं

सीबीआई को बनाकर अपने हाथों की कठपुतली
घोटालों पर पर्दा गिराए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments