Monday, April 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों की मौत…

उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा बकरियों की मौत…

उत्तराखंड में बारिश और आकाशीय बिजली ने तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम को डुंडा क्षेत्र में तेज वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से करीब 350 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। बेजुबान जानवरों की मौत से बकरी पालक के घर कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल की है। बताया जा रहा है कि भटवाड़ी ब्लाक के बार्सू गांव निवासी संजीव रावत अपनी भेड़ बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ ला रहे थे। देर शाम को तेज वर्षा के बीच खट्टू खाल गांव के बीच (जंगल) में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियां झुलस कर मर गई है।

वहीं बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। जिसपर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग की टीम मौके पहूंच गई है।  वहीं बकरी चालक को भारी नुकसान हुआ है। जहां-तहां बेजुबान जानवरों के शव बिखरे देख हर कोई स्तभं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments