Tuesday, April 30, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडनशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान" के तहत ANTF टीम देहरादून व थाना...

नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत ANTF टीम देहरादून व थाना राजपुर की ANTF टीम का संयुक्त चैकिंग अभियान

जनपद देहरादून सर्वेश पंवार आईपीएस के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में श्रीमान एस पी क्राइम जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक: 16/05/2023 को ANTF प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में ANTF/थाना नेहरू कालोनी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सपेरा बस्ती निकट रिस्पना पुल में अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं स्नापर डॉग को साथ लेकर करवाई की गई ।चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो का नाम पता अंकित किए गये है जिससे कि देहरादून में नशे से संबंधित पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments