Monday, May 6, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरचमोली राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपदीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का...

चमोली राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपदीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी जयबीर रावत ने बताया क़ि राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व बेला पर 28 अगस्त, 2023 को बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। क्रॉस कंट्री दौड़ स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से प्रारम्भ होकर गोपेश्वर-घिघरांण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्पोटर्् स्टेड़ियम गोपेश्वर में किया जायेगा।

28 एवं 29 अगस्त को बालक सीनियर वर्ग की हॉकी, बालक ओपन वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर एवं 29 एवं 30 अगस्त को पुरूष (एकल एवं युगल) एवं महिला वर्ग (एकल) की बैडमिन्टन प्रतियोगिता बैडमिन्टन हॉल गोपेश्वर में व 29 अगस्त को 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूषों के लिए नीबू चम्मच दौड एवं 20 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य की महिलाओं के लिए रस्सी कूद का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जाएगा।

 उन्होंने शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी टीम की निशुल्क प्रविष्टि दिनांक 28 अगस्त को पूर्वाह्न 09.00 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में कराने की कृपा करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments