Sunday, May 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडमुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार...

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के 12 खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली।

सीडीओ ने कहा कि योजना का उद्देश्य प्रदेश में अनुकूल खेल वातारण सृजित करने, खेलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने, जन मानस का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने, खेल संस्कृति की अभिवृद्धि करने, खेल कोशल विकसित करने, राज्य की खेल उपलब्धियों को बढ़ाने, खिलाड़ियों की प्रतिभागिता में वृद्धि करने, प्रदेश की खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना एवं भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करना है।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु प्रतियोगिताओं के लिए स्थान चिन्हित किये जाये। उन्होंने नगर पालिका, नगर निगम, विकास खण्ड तथा जिला स्तर पर चयन समिति का गठन किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को स्पष्ट पता हो कि कौनसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किस दिन किया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने आयोजन स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस एवं पीआरडी जवान तैनात कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश खेल विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रत्येक स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिये।

जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि योजनान्तर्गत एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, वालिबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबलटेनिस व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगीं। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर 14 से 17 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी, 17 से 19 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी, 19 से 21 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी व 21 से 23 आयुवर्ग के 50 खिलाड़ी कुल 200 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 100 प्रतिभावान बालक एवं 100 प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों को 2000 रूपया प्रतिमाह छात्रवृत्ति स्वरूप धनराशि एवं खेल उपकरण हेतु प्रतिवर्ष 10 हजार रूपया प्रति खिलाड़ी के दर से उपलब्ध करायी जायेगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक कोच सुरेश बिष्ट, रघुवीर सिंह विर्क सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments