Sunday, April 28, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडडेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी रहा नगर निगम...

डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी रहा नगर निगम का फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं के छिड़काव का एक तरफ़ा सघन अभियान

यहाँ नगर निगम द्वारा किसी मोहल्ले में की गयी कार्यवाही

● जो जिम्मेदारी बनती है उसका ढिंढोरा क्यों पीटना मीयर साहब यह तो आप की जिम्मेवारी बैरहाल आज नगर निगम की टीम ने चोरी छिपे किसी मोहल्ले में जा कर अभियान चलाया
पर कहा जा रहा की आज 37 वार्डों में वृहद फाॅगिंग अभियान चलाया जिसमें 05 बडे वाहन तथा 100 छोटी मशीनों का प्रयोग किया गया। इस फाॅगिग अभियान के तहत आज वार्ड 05 धोरण, वार्ड 08 साला वाला, वार्ड 09 आर्य नगर, वार्ड 13 डीएल रोड, वार्ड 14 रिसपना, वार्ड 03 रांझावाला, वार्ड 10 डोभालवाला, वार्ड 64 नेहरू ग्राम, वार्ड 65 डोभाल चौक, वार्ड 66 रायपुर, वार्ड 12 किशननगर, वार्ड 15 करनपुर , वार्ड 31 कौलागढ़, वार्ड 33 यमुना कालोनी, वार्ड 34 गोविन्दगढ, वार्ड 16 बकरआलवआलआ, वार्ड 17 चक्खु वाला, वार्ड 19 घंटा घर, वार्ड 22 तिलक रोड, वार्ड 23 खुडबूडा, वार्ड 27 झंडा मोहल्ला, वार्ड 49 भगत सिंह कॉलोनी, वार्ड 59 गुजराडा मानसिंह, व्हाट 60 डाडा लखोड, वार्ड 61 आम वाला तरला, वार्ड 62 नानूर खेड़ा,वार्ड 63 लाडपुर, वार्ड 83 केदारपुर , वार्ड 85 मोथरेवाला, वार्ड 87 पित्थुवाला , वार्ड 88 मेहूवाला 1, वार्ड 89 मेहूवाला 2 में सघन फाॅगिंग की गयी।

हर पार्षदो को फोगिंग मशीन दी हुई है वो केवल अपने घर के आस पास फोगिंग कर रहा है
वैसा ही जैसा मुख्यमंत्री या कोई मंत्री केवल अपने विधानसभा तक ही सिमित है


●जनता पर अहसान दिखाते हुए नगर निगम की टीम ने ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन से 16 वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों में लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया जहां डेंगू के लार्वा पाये जाने की सम्भावनायें थी। इन वार्डों में वार्ड सं0-30 डालनवाला दक्षिण, वार्ड सं0-36 विजय नगर , वार्ड सं0-09 आर्य नगर, वार्ड सं0-01 मालसी , वार्ड सं0-4 राजपुर, वार्ड सं0-03 रांझावाला, वार्ड सं0-86 सेवलाकला, वार्ड सं0-69 रीठामडी , वार्ड सं0-35 सुमननगर, वार्ड सं0-21 एम के पी, वार्ड सं0-40 सीमाद्वार है।

लगता है अब डेंगू ख़त्म हो जाएगा


●नगर निगम की 12 टीमों ने 12 सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू लार्वा का चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 34 स्थानों से डेंगू के लार्वा नष्ट किये तथा 16500/- का चालान वसूला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments