Sunday, April 28, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडभिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु दून पुलिस की कार्यवाही लगातार...

भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी ।

SSP देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के तहत एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा चलाया जा रहा है अभियान ।

AHTU यूनिट द्वारा 03 महिलाओं के विरुद्ध उत्तर प्रदेश भिक्षावृत्ति अधि0 1975 के तहत पंजीकृत कराया अभियोग।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये है, निर्गत निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम को क्रॉसरोड मॉल ई0सी0 रोड़ देहरादून के पास 03 महिलाएं आने जाने वाले वाहनों को रोककर भीख मांगते हुए मिली, जिससे आने जाने वालों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा था । मौके पर एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम द्वारा भीख मांगने वाली 03 महिलाओं को मौके पर हिरासत में लेकर थाना डालनवाला में धारा 09/10 उत्तर प्रदेश भिक्षावृत्ति अधिनियम 1975 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

नाम पता अभियुक्तगण:-
1- सुमरिया पत्नी हिरालाल परसोधर नि0-पीपरा सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल- आई0एस0बी0टी0 झुग्गी झोपड़ी देहरादून उम्र 58 वर्ष
2- गीता बसोर पत्नी रामकरन बसौर नि0-399 तहसील देवसर गर्वन्मेंट विद्यालय सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल-आई0एस0बी0टी0 झुग्गी झोपड़ी देहरादून उम्र 32 वर्ष
3- इन्द्रकली पत्नी सौदागर नि0- सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल-आई0एस0बी0टी0 झुग्गी झोपड़ी देहरादून उम्र 25 वर्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments