Saturday, May 18, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडगुमशुदा मासूम को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मायूस चेहरों...

गुमशुदा मासूम को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने लौटाई मायूस चेहरों पर मुस्कान

05 वर्षीय बच्चे को सेलाकुई पुलिस द्वारा मात्र 04 घन्टे की अल्पावधि सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने दून पुलिस का जताया आभार

दिनांक 22.04.24 को वादी निवासी बरेली हाल निवासी बलून वाली गली सेलाकुई, देहरादून द्वारा सूचना दी गयी कि उनका 05 वर्षीय पुत्र, जो सुबह लगभग 10:00 बजे घर से बाहर खेलने के लिए गया था, अभी तक लौट कर घर वापस नहीं आया है, जिसको उनके द्वारा काफी तलाश किया परन्तु उसका कहीं पता नहीं चल पाया। सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा तुरन्त थाना सेलाकुई पर टीम का गठन कर उपरोक्त गुमशुदा की तलाश मे टीमों को अलग-2 स्थानो को रवाना किया गया।

गठित टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया एवं निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से उक्त गुमशुदा बच्चे के रामपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 04 घन्टे की अल्पावधि मे बच्चे को रामपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई तथा बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments