Wednesday, June 26, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी/प्रशासक उदयराज सिंह द्वारा लीगेसी वेस्ट एवं निस्तारण की प्रगति का स्थलीय...

जिलाधिकारी/प्रशासक उदयराज सिंह द्वारा लीगेसी वेस्ट एवं निस्तारण की प्रगति का स्थलीय मौका मुआयना कर जायजा लिया ।

निरीक्षण दौरान उन्होंने 30 जून तक डंपिंग साइड लिगेसी वेस्ट को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा लीगेसी वेस्ट की नियमित रूप से ड्रोन से फोटो ली जाये ,जिससे डम्पिंग साईट के लिगेसी वेट निस्तारण का वास्तविक आंकलन हो सके।

जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण हेतु सभी कार्य वैज्ञानिक तरीके से करने तथा एनजीटी के मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ट्रंचिग ग्राउण्ड में अवसेश एकत्रित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से प्राप्त आर०डी०एफ० के निपटान हेतु नगर निगम में लीगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु अनुबन्धित फर्म मै० दयाचरन एण्ड कम्पनी को चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि वे आगामी 30 जून, तक टार्चिंग स्थल से आर०डी०एफ० को हटाते हुए जी०पी०एस० ट्रैकिंग के साथ उक्त निस्तारण की रिर्पाेट प्रस्तुत करना भी सुनिश्चित करें।

इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी, अधि. अभियंता न. नि. रूद्रपुर सौरभ कुमार व अनुबंधित फर्म के मेंनेजर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments