Friday, May 17, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडBig Breaking: उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, इन चार नेताओं को...

Big Breaking: उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, इन चार नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। टिकट न मिलने से नाराज हुए बागी नेताओं पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। काफी माने के बाद भी जो नेता मैदान में विरोधी बनकर उभरे है , जिन्हें कांग्रेस नहीं मना पाई तो अब कांग्रेस उन नेताओं पर चाबुक चला दिया है। पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में रामनगर से उतरे संजय नेगी, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, रुद्रप्रयाग से पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी, यमुनोत्री से संजय डोभाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला व शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस को नामांकन वापसी के दिन सोमवार को पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण समेत पांच प्रमुख नेताओं को पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में बिठाने में सफलता मिली है। वहीं लालकुआं सीट पर संध्या डालाकोटी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चुनाव मैदान में डटी हैं। तकरीबन आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने पार्टी के बागी ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

बता दें कि रुद्रप्रयाग सीट से पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के खिलाफ खम ठोके हुए हैं। यमुनोत्री सीट पर कांग्रेस के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके संजय डोभाल इस बार पार्टी प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे हैं। ऐसे में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी अनुशासन की लाइन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments