Sunday, May 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडनैनीतालअभी-अभी-: ज्योलिकोट के पास गैस सिलेंडरों से भरा वाहन खाई में गिरा,...

अभी-अभी-: ज्योलिकोट के पास गैस सिलेंडरों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो लोग घायल,SDRF ने रात्रि में ही किया सफल रेस्क्यू, भेजा अस्पताल,हल्द्वानी आ रहा था वाहन ।

नैनीताल – हल्द्वानी रोड ज्योलिकोट में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF टीम ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
नैनीताल-: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में रविवार को देर रात हुए एक सड़क हादसे में बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही गैस सिलेंडर से लदी गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी जिससे वाहन चालक एवं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को सफल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया।

एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि हल्द्वानी रोड ज्योलिकोट के नंबर वन बैंड के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से मुख्य आरक्षी जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त गाड़ी इंडियन गैस की थी जो बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आ रही थी, जोली कोट नंबर वन बैंड के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 02 लोग सवार थे।

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में व रात्रि के घंघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू करते हुए उक्त दोनों युवकों 1. उमेश सिंह 2. नीरज सिंह निवासी कपकोट को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments