Monday, May 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरशोभा मेहता ने यू जी सी नेट जे आर एफ की परीक्षा...

शोभा मेहता ने यू जी सी नेट जे आर एफ की परीक्षा में हासिल की देश में 23 वीं रेंक । आई आई टी मुंबई से करेंगी शोध ।

डी एस बी परिसर नैनीताल से भूगर्भ विज्ञान विषय में एमएससी उत्तीर्ण कर शोभा मेहता ने यूजीसी सीएसआईआर नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है । उन्होंने देश भर में 23 रैंक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है । शोभा मेहता का चयन आई आई टी मुंबई में शोध कार्य के लिए भी हुआ हैं। उनके पिता बलवंत मेहता कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं तथा माता आनंदी मेहता गृहणी है। कूटा ने उनके बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर दीपिका गोस्वामी डॉक्टर डॉक्टर सोहैल जावेद डॉक्टर प्रदीप डॉक्टर पैनी जोशी डॉक्टर गगन होती डॉक्टर डॉक्टर मनोज धोनी डॉक्टर सीमा डॉक्टर रितेश शाह ने खुशी व्यक्त की है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments