Sunday, May 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में CBI के छापे जानिए क्यों और कहा !

उत्तराखंड में CBI के छापे जानिए क्यों और कहा !

देहरादून। उत्तराखंड में सीबीआई ने EPFO दफ्तर में गड़बड़ी की शिकायत पर हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी की है। सीबीआई की टीम दोनों दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। सीबीआई की टीम पहुंचने से विभाग में हड़कंप मचा है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों को जांचा।

देहरादून। उत्तराखंड में सीबीआई ने EPFO दफ्तर में गड़बड़ी की शिकायत पर हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी की है। सीबीआई की टीम दोनों दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। सीबीआई की टीम पहुंचने से विभाग में हड़कंप मचा है।

अगर विजिलेंस के छापे भी पद जाए तो अच्छा होता
वैसे उत्तराखंड भरष्टाचार में नंबर 1 है क्या विधानसभा क्या सचिवालय क्या जिला कार्यालय लपालप भरा है इस भ्रस्टाचार की आगोश में

टीम के पहुंचने के बाद से कर्मचारियों में खलबली मच गई। कर्मचारी सारी रिपोर्ट सीबीआई की टीम को उपलब्ध करा रहे है। दोनों दफ्तर में टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ही मामले में अगली कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments