Thursday, May 16, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडटिहरी गढ़वालटिहरीः तृतीय दीक्षांत समारोह में पांच छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक…

टिहरीः तृतीय दीक्षांत समारोह में पांच छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक…

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी को गौरवान्वित करती खबर आ रही है। यहां ” राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की 5 टॉपर छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। बताया जा रहा है ये पदक ” राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की पांच छात्राओं को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल के तृतीय दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार की सत्र 2019-2020 की स्नातकोत्तर की छात्राओं में गणित विषय से कु अंजलि , मानव विज्ञान विषय से कु मनीषा चौहान ने विश्वविद्यालय में उच्चतम अंक प्राप्त किया है । सत्र 2020-2021 में गृह विज्ञान विषय में कु स्मिता , एम ए अंतिम वर्ष की कु स्मिता , वनस्पति विज्ञान विषय की कु मानसी नेगी ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। इन पांचों छात्राओं को अपने अपने विषय में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं प्राचार्य डॉ रेनू नेगी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाए दी है। साथ ही उन्होने कहा है कि महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सीमित संसाधनों में स्वर्ण पदक प्राप्त करना सम्पूर्ण टिहरी क्षेत्र एवं महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवान्वित पल है। वहीं छात्राओं के सम्मान की खबर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिवार में खुशी की लहर है।

टिहरीः तृतीय दीक्षांत समारोह में पांच छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments