Monday, May 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरबागेश्वर के कपकोट में सुबह सुबह भूकंप के झटके, लोगों में दहशत…

बागेश्वर के कपकोट में सुबह सुबह भूकंप के झटके, लोगों में दहशत…

बागेश्वर: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। बागेश्वर के कपकोट में सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है। रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी जानमाल की सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बागेश्वर में सुबह 6.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र कपकोट बताया जा रहा है। वहीं भूकंप के झटकों की वजह से लोगों में दहशत फैल गई और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं इन हल्के झटको को बड़े खतरे की निशानी भी बताया जा रहा है।

बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है. उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है। रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जो सामान्यतः महसूस नहीं होते। 4.5 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments