Sunday, May 5, 2024
uttarakhandekta
Homeजीवन शैलीकान की खुजली और उसको खुजलाने का अलग ही आनंद होता है...

कान की खुजली और उसको खुजलाने का अलग ही आनंद होता है पर जब ऐसा करने से इन्फेक्शन हो तो उसका घरेलु उपचार क्या करे ताकि फिर आप के कान में कभी खुजली ना हो आओ जाने ..

Ear Itching Remedies: कान में बार बार खुजली की परेशानी संक्रमण या फिर बैक्टीरियल हो सकती है. ऐसा करने से आप के कान से पानी भी आने की समस्या हो तो इस समस्या को ख़त्म करने या कम करने के लिए आप घरेलू उपचार अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपचारों के बारे में

कान में तेज खुजली होने और फिर पानी निकलना यह काफी ज्यादा समस्या हो सकती है. इसका कारण बैक्टीरियल और संक्रमण हो सकता है. अगर आपको कान में काफी ज्यादा खुजली हो रही है तो इस स्थिति में आप कुछ असरदार घरेलू उपचार अपना सकते हैं.

अगर कान में खुलजी हो रही हो तो उस पर सरसों तेल को गर्म करके कान में डालें. इससे काफी आराम मिलेगा.

वैसे अगर नारियल तेल को कान में डालने से खुजली की परेशानी ख़त्म हो सकती है. हालांकि सर्दियों के सीजन में नारियल तेल कान में न डालें.

नींबू का रस का उपयोगी भी कान की खुजली को कम करने के लिए हो सकता है. इसे लगाने के लिए इसके रस के साथ 1 बूंद नीम का रस मिक्स कर लें.

मिंट ऑयल डालने से कान की खुजली कम हो सकती है.

तुलसी की पत्तियों के रस को नियमित रूप से कान में डालें. इससे खुजली की समस्या दूर होगी.

टी ट्री ऑयल को भी कान में डालें. इससे खुजली शांत होगी.

लहसुन और घी को पकाकर कान में डालने से खुजली से राहत मिल सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments