Tuesday, May 14, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरToyota Cars Price Hiked: टोयोटा में बढ़ गई है इन गाड़ियों की...

Toyota Cars Price Hiked: टोयोटा में बढ़ गई है इन गाड़ियों की कीमते ,अब आप को खर्च करने पड़ रहे है लगभग 77 हजार रुपये ज्यादा.

टोयोटा कम्पनी ने अपनी एमपीवी और सिडान को 90,000 रूपये से लेकर 1,85,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है.

Toyota Fortuner, Innova Price: आप को बता दे की अपने देश भारत के बाजारों में टोयोटा की SUVs की मजबूत पकड़ है. इनमें इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की खूब बिक्री होती है. लेकिन अब कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसमें इनोवा क्रिस्टा की कीमत 23,000 रुपये और फॉर्च्यूनर की कीमत 77,000 रुपये तक बढ़ गई है. चलिए आप को बताते हैं अब क्या है इन गाड़ियों की नई कीमत.

Innova Crysta की नई कीमतें

अब कीमतों में इजाफे के बाद इनोवा क्रिस्टा के GX MT 7-सीटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 17.45 लाख रुपये, जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट ZX AT 7-सीटर की एक्स शोरूम कीमत अब लगभग 23.83 रुपये हो गई है. वहीं इनोवा क्रिस्टा का डीजल वर्जन अब 19.13 लाख रुपये से 26.77 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

Fortunerकी नई कीमत

Toyota Fortuner के 2.7L पेट्रोल 4X2 मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-सीटर वैरिएंट की कीमत इस बढ़ोत्तरी के बाद 32.59 लाख रुपये और इसी मॉडल के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 34.18 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके 4X2 मैनुअल ट्रांसमिशन, डीजल वैरिएंट की कीमत 35.09 लाख रुपये और 4X2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, डीजल वैरिएंट की कीमत 37.37 लाख रुपये हो गई है. इसके डीजल इंजन वाले 4X4 मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 38.93 लाख रुपये और इसी के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत अब 41.22 लाख रुपये हो गई है.

अब इस महंगाई और बेरोजगारी में आज के युवाओ के दिलो की धड़कन मानी जाने वाली कार का सपना भी अब मेरे जैसे आदमी को नहीं आ सकता है

Fortuner Legender की नई कीमत

Fortuner Legender के 4X2 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 4X4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 4X4 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत जीआर स्पोर्ट की कीमतों में 77 हजार रुपये की वृद्धि भी की गई है, अब इनकी नई कीमत क्रमशः 42.82 लाख रुपये, 46.54 लाख रुपये और 50.34 लाख रुपये हो गई है.


हे राम पर हम युवाओ को सपने में इस कार के अलावा कोई और कार का सपना देखने का हमारे मन और दिमाग का को ऑप्शन नहीं है

कैमरी और वेलफायर की कीमतें भी बढ़ीं

टोयोटा ने अपनी सेडान और एमपीवी सेगमेंट की कारों में भी 90,000 रूपये से लेकर 1,85,000 रुपये तक का इजाफा किया है. इस बढ़ोत्तरी के बाद अब कैमरी हाइब्रिड की कीमत 45.25 लाख रुपये और वेलफायर हाइब्रिड की नई कीमत 94,45,000 रुपये हो गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments