Sunday, May 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडभारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड सेना को आज मिलेंगे 314...

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड सेना को आज मिलेंगे 314 युवा अफसर, 11 देशों के 30 कैडेट्स भी अपने देश की सेनाओं का बनेंगे हिस्सा..

314 युवा अफसर

IMA POP 2022:

सार
आप को बता दें की भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड (पीओपी) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो का आयोजन किया गया। इसमें पीओपी के रिव्यू ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी समेत अन्य सैन्य अफसरों ने शिरकत की। आज 314 कैडेट्स पासआउट होकर आज देश की सेना में अफसर बन जाएंगे।

विस्तार
देश के सैन्य अकादमी आईएमए से 314 कैडेट्स आज पासआउट होकर देश की सेना में अफसर बन जाएंगे। शनिवार को सुबह नौ बजे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments