Sunday, May 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडमित्र पुलिस द्वारा पकड़ी गई खोज खबर आप के द्वार ,क्या खोया...

मित्र पुलिस द्वारा पकड़ी गई खोज खबर आप के द्वार ,क्या खोया क्या पाया जग में!..

आओ देखे आज का उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन

देहरादून जनपद मित्र पुलिस द्वारा पकड़ी गई खोज खबर आप के द्वार वैसे मेरा मानना है की देहरादून में तो अधिकारी डाइरेक्ट कमीशन प्राप्त अधिकारी होना चाहिए ना की प्रमोटेड क्यों की VVIP का जमावड़ा ज्यादा है और निगाह भी यहाँ पर सभी की कुछ ज्यादा ही लगी रहती है SSP साहब !
क्या खोया क्या पाया जग में :शुरुआत करते है थाना नेहरुकालोनी से

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं विक्रय करने पर दो तस्करों को 2 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार

पकड़ा गया नशीले पदार्थ बेचने वाला शातिर

पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 23.12. 2022 को सपेरा बस्ती रिस्पना पुल से दो अभियुक्तगणों 1. शशि कपूर 2. करन को क्रमशः 1 किलो 600 ग्राम व 1 किलो 200 ग्राम कुल 2 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये l अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

नाम पता अभियुक्तगण
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

  1. शशि कपूर पुत्र श्री नजीर नाथ निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष
  2. करन पुत्र शेर बहादुर निवासी सपेरा बस्ती दिमापुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष बरामदगी माल
    👉2 किलो 800 ग्राम गांजा

“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
.
पुलिस टीम
“”””””””””””””””””””””””””””””“””””“ “”””

  1. एसएसआई योगेश दत्त थाना नेहरू कॉलोनी
  2. का० 704 बिपिन सेमवाल
  3. का० 1160 धर्मवीर सिंह
  4. का0 77 सागर राय
  5. का0 969 नितिन सैनी

आओ अब चलते है सेलाकुई :

थाना सेलाकुई पुलिस ने गैंगस्टर के अभियोग में वांछित/फरार चल रहे गैंग लीडर संजीव मलिक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया

अभियुक्तगण 1-संजीव मलिक 2 पूजा मलिक पत्नी संजीव मलिक निवासी डिफेंस कॉलोनी नेहरू कॉलोनी देहरादून 3-जितेंद्र चौधरी उर्फ जॉनी पुत्र हरबीर सिंह निवासी अमन विहार सैद्धारा रोड देहरादून 4-शुभम पुत्र ब्रह्मदत्त निवासी केहरी गांव प्रेमनगर देहरादून 5- मुकर्रम पुत्र शमशाद निवासी कन्हैया विहार करगी देहरादून 6- टिंकू पुत्र प्रकाश सिंह निवासी अकबरपुर पट्टी जहानाबाद ज्योतिबा फुले नगर उत्तर प्रदेश द्वारा आपस में मिलकर एक गिरोह बनाकर थाना डालनवाला क्षेत्र नेहरू कॉलोनी क्षेत्र राजपुर क्षेत्र रायपुर थाना क्षेत्र व थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत विभिन्न व्यक्तियों से जमीनों की धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार कर आम जनता के व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ पहुंचाएगा जिस पर गैंग लीडर संजीव मलिक एवं उसके गैंग के अन्य सदस्यों के आपराधिक जानकारी की गई तो उपरोक्त गैंग के विरुद्ध जनपद देहरादून में 10 अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत होने पाएं
गये!

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत ऐसे अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास एकत्रित कर अभियुक्त गण के विरुद्ध दिनांक 09-11-2022 को थाना सेलाकुई पर गैंग लीडर संजीव मलिक उपरोक्त तथा उसके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट मैं अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर श्री शंकर सिंह बिष्ट द्वारा संपादित की जा रही है!

उपरोक्त अभियोग में संयुक्ता पूजा मलिक एवं अभियुक्त मुकर्रम पूर्व से अन्य अभियोग में जेल में था तथा अभी तो संजीव मलिक शुभम जितेंद्र चौधरी एवं टिंकू वांछित फरार अभियुक्त है जिसमें दिनांक 23-12-22 की रात्रि में गैंग लीडर अभियुक्त संजीव मलिक पुत्र कमल मलिक निवासी सेक्टर 2 ए-95 डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून हाल निवासी भानवाला भाऊवाला सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष को उपरोक्त अभियोग में सिद्धोवाला चौक थाना क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया!
अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय स्पेशल जज गैंगस्टर देहरादून के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया अभियोग में वांछित/फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं!

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-गैंग लीडर अभियुक्त संजीव मलिक पुत्र कमल मलिक निवासी सेक्टर 2 ए-95 डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून हाल निवासी भानवाला भाऊवाला सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट (विवेचक)
2- थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत
3-मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार
4- आरक्षी त्रेपन सिंह थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

आओ अब चलते है कोतवाली नगर जनपद देहरादून

दिनांक 20/12/202 2 को दीपू चौहान निवासी 92 मनु गंज कोतवाली नगर जनपद देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई अवगत कराया कि मेरे घर के बाहर से साइकिल रिक्शा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई घटना के अनावरण हेतु
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर महोदय के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई,उक्त टीम द्वारा

घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया इसी क्रम में पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए साइकिल रिक्शा अभियुक्त बंटी पुत्र राजू उपरोक्त को एसजीआरआर नियर कूड़ा दान खुडबुड़ा के पास पकड़ा लिया जिससे मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक साइकिल रिक्शा बरामद हुआ अभियुक्त कों आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया!

नाम पता अभियुक्त

1- बंटी पूत्र राजू निवासी हैप्पी एनक्लेव बस्ती कैनाल रोड थाना राजपुर जनपद देहरादून हाल निवास सतोवाली घाटी थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 31 वर्ष

बरामदगी विवरण

1- एक साइकिल रिक्शा

पुलिस टीम

1-उ0नि0 राजकुमार शर्मा
2- का0 1600 संतोष पंवार

कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून:

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं विक्रय करने पर एक तस्कर को 05.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

लिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.12. 2022 को
निकट B.D.M. स्कूल देहरादून रोड हरबर्टपुर क्षेत्र से एक अभियुक्त को 05.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

  नाम पता अभियुक्त

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::अब्दुल खालिद पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी ग्राम जमनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र – 25 वर्ष

बरामदगी माल
05.90 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम

  1. Si मिथुन कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
  2. का० 356 रजनीश कुमार
  3. का० 1711 श्रीकांत मलिक

आओ अब चलते है कोतवाली ऋषिकेश :

कुल 112 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।

अभियान लगातार जारी है।

अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 23 दिसंबर 2022 को गठित टीम के द्वारा दौराने चेकिंग लेबर कॉलोनी तिराहे के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 112 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त-
1-ज्ञान सिंह पुत्र चमन लाल निवासी इंदिरा नगर गैंडीखाता थाना श्यामपुर हरिद्वार

बरामदगी
1- कुल 112 ग्राम चरस

नोट- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- कांस्टेबल युवराज
3- कांस्टेबल सत्यवीर

आओ अब चलते है कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून:

गिरफ्तारशुदा दो नफर अभियुक्तगण से चोरी की गयी एक अदद स्कूटी व उनमें से एक के पास से एक अदद देशी तमंचा .32 बोर बरामद

दिनांक 22-12-2022 को थाना डालनवाला पर वादी श्री भारत भूषण पंडित पुत्र श्री देवेन्द्र पंडित निवासी- काठ बंगला बस्ती, भाग 2, राजपुर रोड, जनपद देहरादून का प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की स्कूटी सं0- UK07FG-0152 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0सं0- 343/2022 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के द्वारा घटना का अनावरण हेतु आदेश जिसके उपरान्त श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण हेतु कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। दिनांक 23-12-2022 की रात्रि को उ0नि0 पंकज महिपाल चौकी प्रभारी आराघर मय हमराह कानि0 917 विजय सिंह व कानि0 1403 गजेन्द्र सिंह के साथ मु0अ0सं0- 343/2022 धारा- 379 भादवि में तफ्तीश/तलाश माल मुल्जिमान हेतु चौकी क्षेत्र आराघर/कम्पानी चौक की तरफ क्षेत्र में मामूर थे तो मुखबिर खास की सूचना पर गुरूनानक बालिका इण्टर कॉलेज रेसकोर्स के गेट पर खड़े होकर चन्दन नगर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि इतने में एक स्कूटी जिसमें दो युवक सवार आते दिखायी दिये जोकि सामने पुलिस गणों को वाहन चैकिंग करता देख वापस स्कूटी मोड़कर तुरन्त भागने का प्रयास करने लगे जोकि संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस गणों द्वारा तेजी से हरकर करते हुए स्कूल गेट से चन्दन नगर की ओर जाने वाली सड़क पर लगभग 20 से 30 कदम की दूरी पर स्कूटी सवार दो युवकों को स्कूटी सहित पकड़ लिया जिनसे नाम पता पूछा तो स्कूटी चालक ने अपना नाम मोहित कुमार पुत्र बबलू कुमार निवासी- झिल्ला, थाना- स्योहार, जिला- बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- निकट गौरव टैन्ट हाउस, मोहिनी रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष तथा पिछली सीट पर बैठ व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश उर्फ सूरज पुत्र सुरेश सिंह निवासी- ग्राम- महमूदपुर, थाना- स्योहारा, जिला- बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- निकट गौरव टैन्ट हाउस, मोहिनी रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष बताया।

पकड़े गये दोनों व्यक्तियों की जामा तलाशी ली तो रूपेश उर्फ सूरज पुत्र सुरेश सिंह उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा .32 बोर अवैध रूप से बरामद हुआ जिसका चैम्बर खोलकर देखा तो चैम्बर खाली मिला तथा लाईसेन्स तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा। सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि सर मैं ये तमंचा अपने साथ बिजनौर से ही लाया था और लोगों को डराने के लिए मैने अपने पास रखा था जिस पर अवैध बरामदगी के आधार पर रूपेश उर्फ सूरज पुत्र सुरेश सिंह उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 345/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अगर आज हम पकड़े नहीं जाते तो एक-दो दिन में हमारा इरादा आस-पास क्षेत्र में उक्त तमंचे के दम पर बड़ी चोरी करने का था। अभियुक्त रूपेश उर्फ सूरज पुत्र सुरेश सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वो पूर्व में भी जनपद बिजनौर से NDPS ACT में भी जेल जा रखा है। अभियुक्त गणों को आज दिनांक 24/12/2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम व पता अभियुक्तगण
1- मोहित कुमार पुत्र बबलू कुमार निवासी- झिल्ला, थाना- स्योहार, जिला- बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- निकट गौरव टैन्ट हाउस, मोहिनी रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
2- रूपेश उर्फ सूरज पुत्र सुरेश सिंह निवासी- ग्राम- महमूदपुर, थाना- स्योहारा, जिला- बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी- निकट गौरव टैन्ट हाउस, मोहिनी रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष

बरामद माल-
1- वाहन स्कूटी सं0- UK07FG-0152 एक्टिवा 125 रंग सिल्वर
2- एक अवैध देशी तमंचा .32 बोर

अपराध का तरीका-
अभियुक्तगण टैंट हाउस में दिहाड़ी-मजदूरी का काम करने के बहाने आते हैं व आस-पास के क्षेत्र में मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

पुलिस टीम –
1- उ0नि0 पंकज महिपाल चौकी प्रभारी आराघर
2- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह
3- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह
4- का0 644 ना0पु0 सुनील कुमार
5- का0 किरण (एसओजी देहरादून)

थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

एक वर्ष से फरार जमीन सम्बन्धी धोखाधडी करने वाला 10,000/- रु0 का ईनामी अभियुक्त गोवा से गिरफ्तार

दिनांक 26-02-2022 को वादी लोकेश मंमगाईं पुत्र आर0एल0 मंमगाई निवासी 27/24 करनपुर थाना डालनवाला जनपद देहरादून द्वारा तहरीर दी कि विपक्षी सुनील कोटनाला द्वारा धोखे से वादी को जमीन दिलाने के नाम पर अनुबन्ध पत्र बनाकर 34 लाख 80 हजार रुपये में सौदा तय किया तथा 21 लाख 40 हजार रुपये वादी से ले लिये और वादी को जो जमीन दिखायी गयी वह जमीन विपक्षी के नाम पर नही थी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 68/2022 धारा 420/120बी भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान जब अभियुक्त सुनील कोटनाला के प्रेमनगर में नहर वाली रोड पर स्थित घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत होने के पूर्व से ही उक्त पत्ते से फरार हो गया था तथा उक्त पते का मकान भी अभियुक्त द्वारा किसी अन्य को विक्रय कर दिया गया था । इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी । इसके पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय से अभियुक्त का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के नाम पर 10,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया । अभियुक्त के लगातार करीब 01 वर्ष से फरार चलने पर श्री दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा श्री आशीष भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के मार्गदर्शन में श्री प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया । जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस टीम को अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस व साईबर नेटवर्क की मदद से अभियुक्त के गोवा में होने की सूचना प्राप्त हुई । इस पर थाना प्रेमनगर से एक पुलिस टीम दिनांक 20.12.2022 को गोवा रवाना की गयी । गिरफ्तारी हेतु भेजी गयी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र व इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से दिनांक 23.12.2022 को अभियुक्त सुनील कोटनाला को ग्राम कलचावाडा पेरनम रोड आरमबोल गोवा से गिरफ्तार किया गया । जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
 सुनील कोटनाला पुत्र स्व0 दयाराम कोटनाला निवासी ग्राम कलचावाडा पेरनम रोड आरमबोल गोवा मूल पता ग्राम बाडा पो0ओ0 पिसोली जनपद पौडी गढवाल उम्र 52 वर्ष । आपराधिक इतिहास
 मु0अ0सं0 310/2021 धारा 420/406/120बी भादवि थाना पटेलनगर देहरादून
 मु0अ0सं0 68/22 धारा 420/120बी भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून ।

पुलिस टीम :-
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह बिष्ट
व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर
उ0नि0 सन्दीप पंवार
कानि0 609 नरेन्द्र रावत
कानि0 1719 जसपाल
कानि0 किरण (SOG) देहरादून

थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, लगातार एक वर्ष से फरार चल रहे 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का शातिर ईनामी अपराधी किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस को आदेश-निर्देश जारी किये गये है जिसके अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती सरिता डोबाल एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री सर्वेश पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित / फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई । इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मोनू उर्फ रजनीश चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी ग्राम मुंडीखीडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष, 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का ईनामी अपराधी को आईएसबीटी बस अड्डे के प्रवेश द्वार से गिरफ्तार किया गया । जो कि विगत 01 वर्ष से मादक पदार्थो की तस्करी/ बिक्री करने के मामलों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर मादक पदार्थो की तस्करी/ विक्री करने जैसे संगीन मामले दर्ज है । इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थी जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-

=========================

1- मोनू उर्फ रजनीश चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी ग्राम मुंडीखीडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष ।   

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

=========================

1-मु0अ0सं0-395/2021 धारा-8/21/27ए एनड़ीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
पर्यवेक्षण अधिकारी
1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया।
2- श्री सर्वेश पंवार, सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सदर

पुलिस टीम-

==================

1-श्री सूर्य भूषण नेगी-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-श्री मोहन सिंह व0उ0नि0 पटेल नगर।
3-उ0नि0 श्री बलदीप सिह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 चालक विपिन राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

SOG टीम-
========================

1-प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश त्यागी
2-उ0नि0 श्री सैंकी कुमार
3-कानि0 ललित
4-कानि0 पंकज
5-कानि0 अमित

चलो चलते चलते थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून :

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, लगातार एक वर्ष से फरार चल रहे 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का शातिर ईनामी अपराधी किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस को आदेश-निर्देश जारी किये गये है जिसके अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती सरिता डोबाल एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री सर्वेश पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित / फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई । इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मोनू उर्फ रजनीश चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी ग्राम मुंडीखीडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष, 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का ईनामी अपराधी को आईएसबीटी बस अड्डे के प्रवेश द्वार से गिरफ्तार किया गया । जो कि विगत 01 वर्ष से मादक पदार्थो की तस्करी/ बिक्री करने के मामलों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर मादक पदार्थो की तस्करी/ विक्री करने जैसे संगीन मामले दर्ज है । इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थी जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-

=========================

1- मोनू उर्फ रजनीश चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी ग्राम मुंडीखीडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष ।   

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

=========================

1-मु0अ0सं0-395/2021 धारा-8/21/27ए एनड़ीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
पर्यवेक्षण अधिकारी
1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया।
2- श्री सर्वेश पंवार, सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सदर

पुलिस टीम-

==================

1-श्री सूर्य भूषण नेगी-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-श्री मोहन सिंह व0उ0नि0 पटेल नगर।
3-उ0नि0 श्री बलदीप सिह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 चालक विपिन राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

SOG टीम-
========================

1-प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश त्यागी
2-उ0नि0 श्री सैंकी कुमार
3-कानि0 ललित
4-कानि0 पंकज
5-कानि0 अमित

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments