Friday, May 17, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडशादी वाले घर से रात के समय ताला तोड़कर सोने के आभूषण...

शादी वाले घर से रात के समय ताला तोड़कर सोने के आभूषण (कीमत लगभग छः लाख) चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया शत प्रतिशत माल बरामद, गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामलों में जा चुका है जेल, घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त वांछित
घटना विवरण- कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 7 अप्रैल 2023 को वादी छत्रपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह गली नंबर 6 आनंद विहार गंगा नगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मई में मेरी लड़की की शादी है जिसकी सगाई हेतु हमारा पूरा परिवार मुरादाबाद गया हुआ था, जब हम 6 तारीख की रात को अपने घर पहुंचे तो हमारे घर के अंदर का मेन दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के अंदर चैक करने पर कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था जिसके अन्दर रखे सोने के आभूषण गायब थें। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध संख्या- 160/2023 धारा- 380 457 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

चोरी की उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए।
उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2- वादी तथा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई।
3- पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
4- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
5- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रातर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से पुलिस टीम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 9 अप्रैल 2023 को मुखबिर की सूचना पर पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को चोरी किए गए शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा पूछताछ में प्रकाश में आये घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त में वांछित किया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

विजय जाटव पुत्र स्वर्गीय करण जाटव निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष.

नाम पता वांछित अभियुक्त

मोनू पुत्र रतीराम निवासी कुएं वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून

पूछताछ विवरण -पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं नशे का आदी हूं तथा पहले भी दो तीन बार चोरी के जुर्म में जेल जा चुका हूं, जो सोने के गहने मुझसे बरामद हुए हैं , वह मेरे द्वारा अपने दोस्त मोनू पुत्र रतीराम निवासी कुए वाली गली बनखंडी ऋषिकेश के साथ मिलकर आनंद विहार गंगानगर में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी किए गए थे। चोरी के बाद हम दोनों पकड़े जाने के डर से अलग अलग हो गए थे, आज मैं इन जेवरात को बेचने की फिराक में था पर इससे पहले ही पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया ।

बरामदगी-
1-02 गले के हार पीली धातु
2-01 जोड़ी झुमके पीली धातु
3-03 जोड़ी कान के टाप्स पीली धातु
4-01 अंगूठी सफेद पीली धातु
5-01 गले की चैन पीली धातु
6-01 आधार कार्ड धारक छत्रपाल सिंह (वादी)
7-01 पाना व 01 प्लास (घर के ताले तोड़ने में प्रयुक्त)
अपराधिक इतिहास विजय जाटव

  1. मुकदमा अपराध संख्या- 345/18 धारा 380 457 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
  2. मुकदमा अपराध संख्या- 355/18 धारा 380 457 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
  3. मुकदमा अपराध संख्या- 315/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट सालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
  4. मुकदमा अपराध संख्या-303/21 धारा 380 457 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
  5. मुकदमा अपराध संख्या-593/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
  6. मुकदमा अपराध संख्या-160/23 धारा 380 457 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

Uttarakhand Health Bulletin

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments