Monday, May 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडबालिका इंटर कॉलेज किच्छा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उधम सिंह...

बालिका इंटर कॉलेज किच्छा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उधम सिंह नगर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 200 बालिकाओं को कैरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सर्वप्रथम जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा पंजीकरण रोजगार संबंधित विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ,तत्पश्चात जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खेलकूद से संबंधित विषय पर बालिकाओं को विस्तृत रूप से बताया गया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी द्वारा प्रशासनिक सेवा व लॉ सेवा से संबंधित के जानकारी दी गई ।

डायटिशियन श्रीमती अंशुल टंडन द्वारा बालिकाओं को आहार विशेषज्ञ को कैरियर के रूप में कैसे अपनाया जा सकता है उसके बारे में बताया गया। ओपन यूनिवर्सिटी के अधिकारी द्वारा भविष्य में कैरियर बनाने के लिए डिग्रियां कैसे प्राप्त कर सकते हैं आदि की विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त सुपरवाइजर कुसुम सिंह, लखविंदर कौर ,ब्रिटानिया फाउंडेशन के मोहित सक्सेना, मिशन सक्ति से किशन सिंह मेहरा, सोनाली जौहरी और रोली कश्यप द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments