Sunday, May 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडहरीत कृषि परियोजना (जैफ-6) के तहत विभागीय कन्वर्जेन्स (केन्द्राभिसरण) को लेकर विकास...

हरीत कृषि परियोजना (जैफ-6) के तहत विभागीय कन्वर्जेन्स (केन्द्राभिसरण) को लेकर विकास भवन सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।

कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारकी डॉ0 आशीष चौहान, उप-परियोजना निदेशक डॉ0 सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे ने संयुक्त रुप से द्धीप प्रज्जवलित कर किया।

जैफ के कार्याे को जनपद स्तरीय विभागों के सहयोग से आगे बढ़ाये जाने को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में जिलाधिकारी ने खेती-किसानी, पशुपालन, दुग्ध व वन संरक्षण से जुडे विभागों को निर्देश दिये कि जैफ के जिन कार्याे को विभागीय सहयोग से आगे बढाया जा सकता है, इन दो दिनों में ऐसे कार्याे का चिन्हिकरण करतेे हुए प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जैफ के उप-परियोजना निदेशक से जैफ के कार्याे को आगे बढाने में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों के निदान की अपेक्षा की है। ताकि जैफ के तहत निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय से प्राप्त किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 डी0एस0 बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह, उरेड़ा अधिकारी राजेश्वरी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments