Saturday, May 18, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल्द उत्तराखंड दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल्द उत्तराखंड दौरा

कई मायने में पीएम मोदी का यह दौरा खास होने वाला है

पीएम मोदी अपने इस दौरे में लोहाघाट भी जाएंगे

वह लोहाघाट के मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद के कमरे में करेंगे रात्रि विश्राम

122 साल बाद ऐसा होगा जब देश का कोई दूसरा व्यक्ति इस कमरे में रात्रि विश्राम करेगा

जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रहने और भोजन की सभी व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी की

साल 1901 में स्वामी विवेकानंद मद्रास से यात्रा पर निकले थे

तीन जनवरी 1901 को लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे

विवेकानंद ने यहां 15 दिनों तक रहकर योग, साधना की थी

आश्रम प्रबंधन के मुताबिक, विवेकानंद के योग और साधना के लिए तब दो कमरे आवंटित किए गए थे

इसके बाद से उनके रात्रि विश्राम वाले कमरे में ठहरने की अनुमति किसी को नहीं दी गई

आश्रम प्रबंधन का कहना है बतौर प्रधानमंत्री यहां आने वाले वो पहले व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी यहां करीब बीस घंटे रुक सकते हैं

11 या 12 अक्तूबर की शाम प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचेंगे

इसके बाद दूसरे दिन सुबह उनकी यहां से रवानागी होगी

मायावती से हिमालय दर्शन के अलावा ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी उनके लिए खास आकर्षण होगा

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर लोहाघाट में तीन स्थानों पर सोमवार को डेमो लैंडिंग हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments