Friday, May 17, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडसात दिवसीय बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला 2023 का...

सात दिवसीय बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला 2023 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रमेश गडिया,राज्यमंत्री व विशिष्ट अतिथि दीपेन्द्र कुमार, सचिव कार्यक्रम क्रियान्वन विभाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सर्वप्रथम मेलाध्यक्ष अतुल शाह ने अतिथियों का बैच अंलकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।


          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव दीपेन्द्र कुमार ने मेला समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेरा शौभाग्य है कि मुझे मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर आने का मौका मिला।

कहा कि इन मेलों से जहां स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है वहीं स्थानीय उत्पादकों व स्वयं सहायता समूहों को अच्छी आय प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारी गांवों में भ्रमण करके स्थानीय जनता से संवाद करके उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं जिससे सिर्फ जनता ही लाभान्वित नहीें होती बल्कि समाज भी आगे बढता है।


             इस दौरान सचिव ने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और सभी लोगों को स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय उत्पादकों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की खरीददारी करने को कहा।


            इससे पूर्व मेलाध्यक्ष अतुल शाह ने झण्डारोहण किया तत्पश्चात पहली बार सेना के बैंड की धुनों के साथ जवानों और स्कूली बच्चों द्वारा मार्चपास किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र की महिला मंगलदलों ने सुन्दर झांकिया निकाली गयी।

स्कूली बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मनमोहा।


           इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी, भाजपा अध्यक्ष रमेश मैखुरी,पूर्व भाजपा अध्यक्ष रघुवीर ंिसंह, सहित अधिकारी/कर्मचारी व बडी संख्या स्थानीय जनता मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments