Friday, May 17, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडस्वीप टीम ने व्हाट्सएप एप पर मतदाता जागरूकता संदेश भेजने को बनाए...

स्वीप टीम ने व्हाट्सएप एप पर मतदाता जागरूकता संदेश भेजने को बनाए ग्रुप

युवा मतदाताओं ने फूलदेई मनाकर और रंगोली बनाकर दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनपद चमोली में 50 फीसदी से कम मतदान वाले मतदेय स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वीप कार्मिकों ने  व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मतदाताओं को जागरूकता संदेश भेजकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

चमोली जनपद में निर्धारित कार्यक्रम के तहत घंडियाल, बौंला, दुवा, कर्णप्रयाग, केदारुखाल, नौली, कालूसैंण, शरण, देवाल, थराली, गबनी, कंडवाल गावं, बणचौरी, कौब, गडसिर, वनूणी, गोपेश्वर गांव, हेलंग, पोखनी गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान स्वीप टीम ने बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं का जागरुकता संदेश भेजने के लिऐ व्हाट्सप गु्रप बनाकर मतदाताओं को जोड़ा। इसके साथ ही जीजीआईसी गोपेश्वर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्राओं रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। प्रतियोगिता में दिव्या, तनीषा व करिश्मा क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे। साथ छात्राओं ने विद्यालय के आसपास फूलदेई मना कर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित भी किया।

दूसरी ओर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से स्वीप टीम ने नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, सिदोली, कांडई, चटवापीपल, गौचर, आईटीबीपी, कुमेडा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को सक्षम एप की जानकारी देने के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण करवाया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, संजीव बुटोला, दीपा मैंदुली, नंदी देवी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments