सजग नेतृत्व में सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हरिद्वार पुलिस
क्षेत्र में सक्रिय ईरानी गेंग का सरगना दबोचा, चोरी की 04 मोटर साईकिल व चोरी के दो मोबाइल बरामद
गिरोह ने कलियर रूड़की में चुराये है दर्जनों वाहन, कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
मुख्य आरोपी है पुराना शातिर गैंगस्टर, नशे का शौक बना अपराध की वजह
गिरफ्तार अपराधी रिहान को पहले भी जा चुका है जेल
गैंग लीडर पर दर्ज हैं एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें
कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सार्थक नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधियों पर वार कर रही है। पिछले कई दिनों से कलियर व आस पास क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी व मोबाइल चोरी कि घटनाएँ हो रही थी जिनमे थाना कलियर में अलग अलग मामले अभियोग दर्ज हुए थे।
पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनाओं के संबंध में डिजिटल एविडेंस इकट्ठा किए तो घटनाओं में सम्मिलित एक आरोपी की पहचान रिहान उर्फ़ काला उर्फ़ इरानी के रूप में हुई। जुटाई गई जानकारी एवं सबूत के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 12 अप्रेल 2024 को मुखबिर की सूचना पर 52 दर्रा धनोरी के पास से संदिग्ध आरोपी रिहान को पकड़ा गया।
तलाशी में बरामद मोटरसाइकिल व मोबाइल का मिलान करने पर उक्त दोनों का कलियर क्षेत्र से चोरी किया जाना पाया गया। आरोपी की निशांदेही पर पुलिस टीम ने तीन अन्य मोटर साईकिल (कुल चार मोटर साईकिल) बरामद की।
विवरण गैंगलीडर-
रिहान इरानी उर्फ काला पुत्र युसूफ निवासी मदीना कॉलोनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश
😡
XANYJuPnyst
oKJMOtceClWuNxa
rfUTQXCSt