Sunday, May 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडमहंत इंद्रेश अस्पताल की तरफ से लगे जांच शिविर में मरीज़ों को...

महंत इंद्रेश अस्पताल की तरफ से लगे जांच शिविर में मरीज़ों को दी गई फ्री दवाईयां

हरिद्वार। देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल की तरफ से समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में निशुल्क केम्पों का आयोजन लगाया जाता है। आज इसी कड़ी में 599वें कैम्प का आयोजन मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गाँव मे किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया कि उनके नेतृत्व में अब तक तकरीबन 200 कैम्प लगाए जा चुके है और सभी मरीज़ों को निशुल्क चेकअप कर दवाईयां दी जाती है और जिन मरीज़ों का ऑपरेशन होना है उनको अस्पताल अपने ही वाहन से अस्पताल ले जाते है और फिर वापस भी छोड़ा जाता है। वही अस्पताल के ब्रांड एम्बेसडर डॉ सुमित प्रजापति ने भी कहा कि उनके द्वारा लगाया गया यह 599वाँ केम्प है और आदिल फरीदी ने 200 कैम्प लगाने में उनका सहयोग किया है। वही लिब्बरहेड़ी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशेर ने कहा कि उनके गाँव के सैंकड़ों लोगो को इस कैम्प के द्वारा सहयोग मिल रहा है और वह इसके लिए आदिल फरीदी का आभार व्यक्त करते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments