Saturday, July 6, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडBankers Premiere League क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर...

Bankers Premiere League क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने पुरस्कार वितरण कर समापन किया।

देहरादून में Bankers Premiere League की शुरुआत 11 मई 2024 को 8 राष्ट्रीय बैंको की cricket टीमों – SBI, ICICI, Canara Bank, Bank of India, Uttaranchal Gramin Bank, Union Bank of India, HDFC व बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें league राउंड के बाद अंततः दो टीम The Monk Xvi SBI व Can 11 Canara Bank फाइनल में प्रवेश किया। BPL cricket टूर्नामेंट में आज फाइनल में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनको “पुरस्कार वितरण कर समारोह का समापन” किया।

BPL के मुख्य अतिथि उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि खेल जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होती है और इससे समाज में युवाओं के लिए प्रोत्साहन होता है और आगे भविष्य बनाने की भी संभावना उपलब्ध होती है। बैंक के पेशेवर दिनचर्या व्यस्त के लिए भी खेल बहुत फायदेमंद है और स्वास्थ्य को उत्तम बनाने में सहयोग रखता है।

आज देहरादून में 11 मई 2024 से चल रहे 8 टीमों के Bankers Premiere League क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच अपने आर्यन छेत्री ग्राउंड में The Monk Xvi और Can 11 के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का ऑनलाइन LIVE प्रसारण व स्कोर बोर्ड की व्यवस्था करी गयी । आज इस टूर्नामेंट के फाइनल में The Monk XVI टीम SBI ने Can 11 टीम Canara Bank को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से परस्त किया। मैन ऑफ़ द मैच रोहित उपाध्याय ने 73 रन बनाये, राहुल उनियाल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मुकेश राठौड़ को मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार मिला। समापन कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अभिनव थापर, डॉ नितेंद्र डंगवाल, पंकज असवाल, नमन अरोड़ा, अविनाश भट्ट, इरफान जैदी, जितेन्द्र यादव, विजेंद्र सिंह कालूड़ा, प्रवीण शर्मा आदि ने भाग लिया। बैंक प्रीमियर लीग की ओर से आयोजन समिति के अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ( AGM, SBI) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments