Saturday, July 6, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडभेंट:प्रसिद्ध ज्योतिषविद डॉ रावत और RSS प्रचारक इंद्रेश की हुई शिष्ट मुलाक़ात

भेंट:प्रसिद्ध ज्योतिषविद डॉ रावत और RSS प्रचारक इंद्रेश की हुई शिष्ट मुलाक़ात

ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के राष्ट्रीय प्रचारक प्रमुख इंद्रेश कुमार ने प्रसिद्ध ज्योतिषयाचार्य डॉक्टर गिरवर सिंह रावत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को बचाने के लिए सबको एकजुट होना होगा। हमें साथ मिलकर धर्म की रक्षाकरनी है।इसके लिए सबको साथ मिलकर और सबको साथ लेकर चलना है। कहा कि कोई दुश्मन नहीं है। देश में किसी से लड़ना नहीं है। वाणी में, मन में, वचन में प्रेम रहना चाहिए। कहा कि देश में विविध संस्कृतियां होने के बावजूद सभी भारतीयों का डीएनए एक ही है। भारत में व्याप्त सभी विविधताओं को स्वीकार और उनका सम्मान करते हुए हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम पहले भारत के हैं।भारतीय संस्कृति के कई नाम हैं। अलग-अलग भाषाएं, रीति-रिवाज या क्षेत्रीय पहचान होने के बावजूद हमारा डीएनए आखिरकार एक ही है। वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय से ज्योतिषचार्य की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर गिरवर सिंह रावत ने कि हम अतीत में एक संयुक्त समाज थे।बाद में हमने इन जातियों और वर्गों का निर्माण किया। आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा समाज में कई अहम कार्य किए गए हैं। भारत की संस्कृति को बचाने के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। गौरतलब है कि आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार एक धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं। प्रसिद्ध ज्योतिषियाचार्य डॉ गिरबार सिंह रावत की रेख देखा में पंडित संदीप व्यास द्वारा आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाया गया। इस मौके पर कुलपति दीप्ति धर्मानी, भूपेंद्र धर्मानी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments