Saturday, June 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडआज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट...

आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की

रक्षा मंत्रालय का दायित्व दुबारा मिलने पर बधाई दी

नैनीताल में पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए रक्षा संपदा की भूमि राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया

मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राज्य की समस्त जनता की ओर से पुनः रक्षा मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनायें दीं।

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से पर्यटन नगरी, नैनीताल में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों / श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग सुविधाओं के विकास के लिए नैनीताल स्थित रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया।

मेरे मन की बात उत्तराखंड में भ्रस्टाचार का बोलबाला है
हम डबल इंजन का सदुपयोग केवल भ्रस्टाचार के लिए कर रहे है राजस्वा बढ़ाने के लिए हमने क्या किया
लगातार टिहरी गढ़वाल की अनदेखी हुई है ना टिहरी में इस सरकार को कोई पर्यटन दिखता है ना यहाँ कोई संभावना
यहाँ स्थानीय सांसदों विधायकों को स्थानीय मुद्दों पर चर्चा और काम नहीं करना है केवल मोदी की कॉपी कर उसको पेस्ट करना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में नैनीताल विश्व में पर्यटन ही नहीं वरन् धार्मिक/आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो गया है। जनपद नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज का आश्रम ’कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक बढोत्तरी हो रही है।  कैंची धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नैनीताल अथवा नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्रों में ही रुकते हैं।

नैनीताल में पार्किंग व्यवस्था के काफी सीमा तक समाधान के लिए मुख्य रूप से यह विकल्प संज्ञान में लाया गया कि नैनीताल नगर में नैनी झील से 02 कि.मी. की दूरी पर रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि है, जिसका क्षेत्रफल 03 एकड़ है। यदि इस भूमि को पार्किंग हेतु उपलब्ध करा दिया जाता है तो नैनीताल में एक सीमा तक पार्किंग व्यवस्था की समस्या का समाधान हो जायेगा। इस स्थल को यदि बहुमंजिला पार्किंग के रूप में विकसित किया जाता है तो इसमें लगभग 1500-2000 तक वाहन पार्क हो पायेंगे।

रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को यथा संभव सहयोग किए जाने के प्रति आश्वस्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments